आखिर शिवसेना सांसद संजय राऊत को ईडी ने कस्टडी में ले लिया है। समझा जा रहा है कि उनकी कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है।
ईडी ने साढ़े नौ घंटे तक पूछताछ के बाद संजय राउत को कस्टडी में ले लिया। उन्हें पोर्ट स्थित ईडी के कार्यालय में ले जाया गया है। इस बीच शिवसेना कार्याध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने ईडी की कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र में शर्मनाक खेल खेला जा रहा है। ठाकरे ने आरोप लगाया है कि शिवसेना को समाप्त करने का षड्यंत्र किया जा रहा है।
इस तरह चला घटनाक्रम
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की 10 सदस्यीय टीम ने 31 जुलाई की सुबह 7 बजे से शिवसेना प्रवक्ता तथा राज्यसभा सदस्य के भांडुप स्थित आवास पर छापा मारा। ईडी अधिकारियों ने संजय राऊत तथा उनके परिवार से पूछताछ की। ईडी की टीम संजय राऊत के आवास पर डिजिटल सुबूत भी ढ़ूढ़ रही थी। इस मामले की जांच के लिए दिल्ली से ईडी के वरिष्ठ अधिकारी मुंबई पहुंचे थे। नौ घंटे तक पूछताछ करने के बाद ईडी के अधिकार संजय राउत को फोर्ट स्थित एजेंसी के कार्यालय ले गए।
संजय राउत ने ट्वीट कर कही ये बात
संजय राऊत ने ट्वीट कर बताया कि वे ईडी को सहयोग कर रहे हैं। उनके घर पर ईडी की कार्रवाई झूठी शिकायत के आधार पर की जा रही है। वे बालासाहेब ठाकरे के सच्चे शिवसैनिक हैं। ईडी की कार्रवाई का सामना बिना डरे करेंगे, लेकिन आत्मसमर्पण नहीं करेंगे। घर की खिड़की से संजय राऊत के भाई सुनील राऊत ने मीडिया को बताया कि घर में 10 ईडी अधिकारी मौजूद हैं और तलाशी ले रहे हैं। परिवार ईडी को हर तरह का सहयोग कर रहा है।
सोमैया ने वीडियो जारी कर साधा निशाना
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष किरीट सोमैया ने पत्रकारों को बताया कि संजय राऊत को गोरेगांव पत्राचाल घोटाले की जांच में जवाब देना होगा। उन्हें ईडी गिरफ्तार कर सकती है। इसका कारण उन्हें चार बार ईडी ने नोटिस जारी किया। वे ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे। किरीट सोमैया ने बताया कि इस मामले में सदगुरु आशीष कंपनी के संचालक प्रवीण राऊत को ईडी गिरफ्तार कर चुकी है और प्रवीण राऊत न्यायिक कस्टडी में हैं। प्रवीण राऊत तथा संजय राऊत के बीच पैसे का आदान-प्रदान हुआ है। इसी पैसे से संजय राऊत ने जमीन खरीदी। उसे ईडी जब्त कर चुका है।
Join Our WhatsApp Communityसंजय राऊत को हिसाब तो देना पड़ेगा pic.twitter.com/r5bPETWsV6
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) July 31, 2022