कोरोना महामारी को लेकर गुड न्यूज है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार वैक्सीन की मंजूरी मिलने के 10 दिन बाद इसका रोलआउट हो सकता है। बता दें कि कोरोना वैक्सीन को डीसीजीआई ने 3 जनवरी को मंजूरी दी थी। इस हिसाब से 13 या 14 जनवरी से देश में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्यक्रन शुरू किया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः वैक्सीन को लेकर ये है बड़ी खबर
स्वास्थ्य मंत्रालय की लगी मुहर
5 जनवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस मे स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि सरकार 10 दिनों के भीतर कोरोना वैक्सीन रोलआउट कर सकती है। राजेश भूषण ने कहा कि चूंकि अब वैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है इसलिए इसे रोलआउट किया जा सकता है। 3 जनवरी को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने सिरम की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की वैक्सीन को मंजूरी दी थी।
ये भी पढ़ेंः कोविड-19 वैक्सिन पर बड़ी घोषणा!
पहले फेज में तीन करोड़ों लोगों का टीकाकरण
देश में पहले फेज में 3 करोड़ लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी। इनमें स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर और 50 साल से ज्यादा उम्र के लोग शामिल हैं। इसके बाद दूसरे फेज की वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी दी जाएगी।
Join Our WhatsApp Community