भारतीय सेना के वीर स्वान ने आतंकियों से लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। इस स्वान (कुत्ता) का नाम एक्सेल था। एक्सेल सेना का उच्च प्रशिक्षित स्वान था। जो हथियार और संशयास्पद गतिविधियों की टोह लेने और पकड़ने के कार्य में वीरता से हिस्सा लेता था।
एक्सेल ने कश्मीर के बारामुला में शनिवार को आतंकियों के विरुद्ध चल रही कार्रवाई में हिस्सा लिया था। इस कार्रवाई के बीच उसे आतंकियों की तीन गोलियां लग गईं। सेना ने इस जाबांज को तत्काल अस्पताल पहुंचाया परंतु, तब तक एक्सेल वीरगति को प्राप्त हो चुका था।
एक्सेल की वीरगति प्राप्ति के पश्चात उसे पूर्ण सैन्य सम्मान दिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। एलेक्स बेल्जियन मेलिनोइस प्रजाति का था। जिसकी आयु दो वर्ष थी। आतंकियों के हमले में एलेक्स को फायर के १० घाव लगे थे।
एक्सेल को जिस प्रकार से वीरगति प्राप्ति हुई, ऐसा सम्मान सभी को नहीं प्राप्त होता। इसके लिए राष्ट्र प्रेमी अपने को अर्पण कर देते हैं।
Join Our WhatsApp Community