छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के भेज्जी इलाके में 1 अगस्त को डीआरजी के जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पांच लाख का एक इनामी नक्सली मारा गया। उसे डीवीसी सदस्य हड़मा बताया जा रहा है।
जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम भंडारपदर के जंगल में 1 अगस्त की सुबह लगभग 07:30 बजे डीआरजी के जवानों के साथ हुई मुठभेड़ में एक नक्सली कमांडर डीवीसी सदस्य को ढेर कर दिया है। इलाके की सर्चिंग के दौरान मारे गये नक्सली कमांडर का शव बरामद कर लिया गया है।
इस रूप में हुई पहचान
-पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान नक्सली कमांडर डीवीसी सदस्य हड़मा उर्फ सनकू निवासी रेगड़गट्टा, थाना भेजी के रूप में की गई है।
यह भी पढ़ें – संजय राऊत की गिरफ्तारी से कहीं खुशी-कहीं गम, मुख्यमंत्री शिंदे ने दी ये प्रतिक्रिया
-बस्तर के आईजी सुदरराज पी. ने ग्राम भंडारपदर के जंगल में हुई मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि मारे गये नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है। विस्तृत रिपोर्ट प्राप्त की जा रही है।
Join Our WhatsApp Community