इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई सत्र के लिए ऑनलाइन और ओडीएल मोड दोनों के लिए प्रवेश की समय सीमा 12 अगस्त तक बढ़ा दी है। इसके साथ ही पुन: पंजीकरण फॉर्म भरने की ऑनलाइन सुविधा को भी 12 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। इससे पहले जुलाई सत्र के लिए इग्नू के पुन: पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जुलाई थी।
ये भी पढ़ें – तेलंगाना में एनआईए के हत्थे चढ़े दो संदिग्ध! जानिये, कितना गंभीर है आरोप
विश्वविद्यालय ने 1 अगस्त एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि ऑनलाइन और ओडीएल मोड दोनों के लिए स्नातक (यूजी) और परास्नातक (पीजी) कार्यक्रम के लिए नए प्रवेश और जुलाई 2022 सत्र के लिए पुन: पंजीकरण की अंतिम तिथि 12 अगस्त 2022 तक बढ़ा दी गई है।
Join Our WhatsApp Community