1 अगस्त, सोमवार से मुरादाबाद-दिल्ली समेत तीन पैसेंजर ट्रेनों का संचालन लगभग 28 माह (करीब सवा दो वर्ष) बाद शुरू हो गया। रेलयात्रियों के लिए अब मुरादाबाद से दिल्ली और चंदौसी से ऋषिकेश तक ट्रेन का सफर आसान हो गया।
कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर मार्च 2020 में रेलवे ने देशभर में रेल संचालन रोका था। संक्रमण का प्रकोप कम होते ही धीरे-धीरे कर मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें तो बहाल हो गईं पर पर पैंसेंजर ट्रेनें नहीं चल सकी थीं। 28 महीने के बाद रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों का चलाने का फैसला किया है।
1 अगस्त से मंडल की तीन पैसेंजर ट्रेनें बहाल हो गई। दिल्ली जाने वाली पैसेंजर ट्रेन मुरादाबाद से शाम को चलीं। इसी तरह चंदौसी से हरिद्वार चलने वाली पैसेंजर को अब ऋषिकेश तक चलाया जा रहा है। हरिद्वार से ऋषिकेश तक दो ट्रेनें चलेंगी।
Join Our WhatsApp Community