शिवसेना नेता संजय राऊत की मुसीबतें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। मुंबई के वाकोला पुलिस स्टेशन ने संजय राऊत के विरुद्ध एक महिला की दर्ज शिकायत पर जांच शुरू कर दी। मुंबई के वाकोला पुलिस स्टेशन ने संजय राऊत के विरुद्ध एक महिला की दर्ज शिकायत पर जांच शुरू कर दिया है। है। संभावना है कि मुंबई पुलिस ईडी की कस्टडी से निकलने के बाद संजय राऊत को कस्टडी में लेकर उनसे पूछताछ करेगी।
यह है मामला
जानकारी के अनुसार संजय राऊत के दोस्त सुजीत पाटकर की तलाकसूदा पत्नी तथा मराठी फिल्म बालकडू की निर्माता स्वप्रा पाटकर ने संजय राऊत के विरुद्ध गाली देने, जान से मारने की धमकी देने तथा विनयभंग करने का मामला वाकोला पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया है। 1 अगस्त को पुलिस आयुक्त ने इस मामले की जांच महिला पुलिस अधिकारी को सौंप दी है। स्वप्रा पाटकर गोरेगांव पत्राचॉल घोटाला मामले में गवाह भी हैं। इसलिए स्वप्रा पाटकर को दी गई धमकी की छानबीन प्रवर्तन निदेशालय भी कर रहा है। इसलिए इस मामले की दोहरी जांच से संजय राऊत की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही हैं।
वीडियो क्लिप में है क्या?
स्वप्रा पाटकर तथा संजय राऊत के बीच हुई बातचीत का ऑडियो क्लिप कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर जारी किया गया था। स्वप्रा पाटकर ने दावा किया है कि उस ऑडियो क्लिप में एक तरह से संजय राऊत बात कर रहे हैं और दूसरी तरफ से वे खुद बातचीत कर रही हैं। इस क्लिप में ही संजय राऊत ने स्वप्रा पाटकर को गाली दी है। साथ ही जान से मारने की भी धमकी दी है। स्वप्रा ने यह ऑडियो क्लिप ईडी तथा वाकोला पुलिस स्टेशन को दिया है।