5 जनवरी को वनडे क्रिकेट के 50 साल पूरे हो गए। यह क्रिकेट की दुनिया के लिए ऐतिहासीक दिन है। इसी दिन 1971 को पहला एकदिवसीय क्रिकेट मेलबर्न के मैदान पर खेला गया था। इसके पीछे का इतिहास काफी दिलचस्प है। दरअस्ल एकदिवसीय क्रिकेट की शरुआत एक मजबूरी के कारण हुई। इस दिन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मर्यादित ओवरों का क्रिकेट मैच खेला गया था। बाद में यह क्रिकेट जगत का पहला एक दिवसीय क्रिकेट मैच साबित हुआ।
ये भी पढ़ेंः झाली वन-डे ची ‘हाफ सेंच्युरी’!
1 जनवरी 1971 तक एक दिवसीय क्रिकेट था अव्यवहारिक
दरअस्ल 15 मार्च 1877 को शुरू हुए क्रिकेट मुकाबले के लिए 1 जनवरी 1971 तक एक दिवसीय क्रिकेट अव्यवहारिक था और इस तरह के क्रिकेट की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी।
ये भी पढ़ेंः घायल टीम इंडिया!
इस तरह हुआ एक दिवसीय क्रिकेट का जन्म
दरअस्ल इस दिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। 1 जनवरी 1971 से पांच जनवरी 1971 तक ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट मैच खेला जाना था, लेकिन इस दौरान पहले चार दिन मूसलाधार बारिश होती रही। इस वजह से मैच खेला न जा सका। इसी दौरान आयोजकों के दिमाग में दर्शकों के पैसे वसूल करने के लिए मर्यादित ओवर के मैच खेलने का विचार आया। उसके बाद 5 जनवरी 1971 को 40 ओवर का क्रिकेट मैच खेला गया। 46 हजार दर्शकों ने इसका लुत्फ उठाया। इंग्लैंड ने 39.4 ओवर में 190 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 34.6 ओवर में ही पांच विकेट खोकर 191 रन बना डाले और पांच विकेट से मैच जीत लिया। दोनों टीमों में इंग्लैंड के जॉन एड्रिच ने सबसे अधिक 82 रन बनाए, इसमें 4 चौके शमिल थे। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट मैच के साथ ही एक दिवसीय मैच में भी करारी शिकस्त दी।
ये भी पढ़ेंः अजेय रहो अजिंक्य!
एक दिवसीय क्रिकेट है ज्यादा लोकप्रिय
इस तरह क्रिकेट की दुनिया में अधिकारिक रुप से एकदिवसीय क्रिकेट मैच का आगाज हुआ। बाद में क्रिकेट प्रेमियों को क्रिकेट का यह प्रारुप खूब पसंद आने लगा। आज टेस्ट क्रिकेट मैच से ज्यादा लोकप्रिय वनडे क्रिकेट है।