पश्चिम रेलवे: बांद्रा से चलनेवाली 6 जोड़ी ट्रेन सेवाएं बहाल, जानिये कब से शुरू होगी बुकिंग

152

यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा 6 जोड़ी ट्रेनों को अर्थात बांद्रा टर्मिनस-भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गांधीधाम-इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, ओखा-नाथद्वारा एक्सप्रेस, एकता नगर-अहमदाबाद जन शताब्दी एवं पालनपुर-भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस को अगली सूचना तक बहाल कर दिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बहाल की गई ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।

ट्रेन संख्या 12959/12960 बांद्रा टर्मिनस-भुज-बांद्रा टर्मिनस (साप्ताहिक) सुपरफास्ट :
ट्रेन संख्या 12959 बांद्रा टर्मिनस-भुज एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से 16.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.40 बजे भुज पहुंचेगी। यह ट्रेन 13 अगस्त, 2022 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 12960 भुज-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार को भुज से 17.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 8 अगस्त, 2022 से अगली सूचना तक चलेगी।
स्थानक : बोरीवली, सूरत, वडोदरा, आणंद, नदियाद, अहमदाबाद, महेसाना, पालनपुर, दिसा, भीलड़ी, दियोदर, राधनपुर, आडेसर, सामाख्याली, भचाऊ और गांधीधाम स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे हैं।

ट्रेन संख्या 12965/12966 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस (साप्ताहिक) सुपरफास्ट :
ट्रेन संख्या 12965 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से 16.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.20 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। यह ट्रेन 11 अगस्त, 2022 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी प्रकार वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 12966 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को गांधीधाम से 19.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 12 अगस्त, 2022 से अगली सूचना तक चलेगी।
स्थानक : बोरीवली, सूरत, वडोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, महेसाना, पालनपुर, दिसा, भीलड़ी, दियोदर, राधनपुर, आडेसर, सामाख्याली और भचाऊ स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे हैं।

ट्रेन संख्या 20936/20935 इंदौर-गांधीधाम- इंदौर (साप्ताहिक) सुपरफास्ट :
ट्रेन संख्या 20936 इंदौर-गांधीधाम एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को इंदौर से 23.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.55 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। यह ट्रेन 07 अगस्त, 2022 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी प्रकार वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 20935 गांधीधाम-इंदौर एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार को गांधीधाम से 18.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.55 बजे इंदौर पहुंचेगी। यह ट्रेन 08 अगस्त, 2022 से अगली सूचना तक चलेगी।
स्थानक : देवास, उज्जैन, रतलाम, दाहोद, गोधरा, अहमदाबाद और विरमगाम स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 20936 को नडियाद जं. पर अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे हैं।

ट्रेन संख्या 19575/19576 ओखा-नाथद्वारा-ओखा (साप्ताहिक) एक्सप्रेस :
ट्रेन संख्या 19575 ओखा-नाथद्वारा एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को ओखा से 08.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06.30 बजे नाथद्वारा पहुंचेगी। यह ट्रेन 10 अगस्त, 2022 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी प्रकार वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 19576 नाथद्वारा-ओखा एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार को नाथद्वारा से 20.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.55 बजे ओखा पहुंचेगी। यह ट्रेन 11 अगस्त, 2022 से अगली सूचना तक चलेगी।
स्थानक : द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, वांकानेर, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, छायापुरी, दाहोद, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़ और मावली स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे हैं।

ये भी पढ़ें – मुख्यमंत्री शिंदे के खिलाफ औरंगाबाद में केस दर्ज! जानिये, क्या है मामला

ट्रेन संख्या 20948/20949 एकता नगर-अहमदाबाद-एकता नगर जन शताब्दी सुपरफास्ट (प्रतिदिन) :
ट्रेन संख्या 20948 एकता नगर-अहमदाबाद एक्सप्रेस 11.15 बजे एकता नगर से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 14.05 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 20949 अहमदाबाद-एकता नगर एक्सप्रेस अहमदाबाद से 15.20 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 18.20 बजे एकता नगर पहुंचेगी। यह ट्रेन 5 अगस्त, 2022 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वडोदरा स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी चेयर कार और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे हैं।

ट्रेन संख्या 20927/20928 पालनपुर-भुज-पालनपुर सुपरफास्ट (प्रतिदिन) :
ट्रेन संख्या 20928 भुज-पालनपुर एक्सप्रेस भुज से 11.05 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 17.35 बजे पालनपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 05 अगस्त, 2022 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी प्रकार वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 20927 पालनपुर-भुज एक्सप्रेस पालनपुर से 13.10 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 19.40 बजे भुज पहुंचेगी। यह ट्रेन 6 अगस्त, 2022 से अगली सूचना तक चलेगी।
स्थानक : अंजार आदिपुर गांधीधाम, भचाऊ, सामाख्याली, अडेसर, संतालपुर, राधनपुर, दियोदर, भीलड़ी और दिसा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी चेयर कार और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे हैं।

ट्रेन संख्या 12959, 12960, 12965, 12966, 20935, 20936, 20948, 20949, 20927, 20928 की बुकिंग 3 अगस्त, 2022 से तथा ट्रेन संख्या 19575 की बुकिंग 4 अगस्त, 2022 से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.