चीन की चालबाजियों से निपटने के लिए भारत अपने आपको सज्ज करने में लगा है। पिछले छह महीनों में देश ने कई मिसाइलों के परीक्षण किये हैं। इसके अलावा विदेश से भी आयुध की आपूर्ति को तीव्र गति प्रदान की गई है। इसको लेकर अब डिफेंस पर अध्ययन करनेवाली पत्रिका ने इस ओर ध्यान आकर्षित किया है।
ये भी पढ़ें – वनडे क्रिकेट की हाफ सेंचुरी!
इंडियन डिफेंस न्यूज ने जेन्स डिफेंन्स के हवाले से एक खबर छापी है कि भारत अब आयुध के क्षेत्र में तेजी से भंडारण प्रक्रिया में है। इसके अंतर्गत उसने रफेल एडवांस्ड सिस्टम का 200 करोड़ डॉलर का ठेका दिया है। जिसमें स्पाइस बम गाइडेड किट, 300 और 320 स्पाइक लॉंग रेंज एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) और बीनेट ब्रॉडबैंड आइपी सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो शामिल हैं।
ये भी पढ़ें – अपने ही सांसद के खिलाफ क्यों हुई टीएमसी!
सूत्रों के अनुसार ये सभी खेप 2021 के शुरूआती महीनों में मिलनी शुरू हो जाएगी। यह आपातकालीन खरीद अनुमति के अंतर्गत ली गई हैं। सेनाओं को अपनी आवश्यकता के अनुसार तत्काल 300 करोड़ रुपए के आयुध खरीदने की छूट रक्षा मंत्रालय से मिली हुई है।
Join Our WhatsApp Community