फोरलेन पर सड़क हादसे में चिकित्सक की मौत, एक अन्य घायल

ग्रामीण चिकित्सा एवं दवा व्यवसाय से जुड़ा बीरबल कुमार अपने दोस्त के साथ स्विफ्ट कार से बलिया गया था। देर रात वहां से लौटने के दौरान मामू-भांजा चौक के समीप स्विफ्ट कार में सामने से किसी अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया।

134

बिहार के बेगूसराय की सड़कों पर तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है। बीते रात भी एनएच-31 फोरलेन पर दो वाहनों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना बलिया थाना क्षेत्र के मामू भांजा चौक के समीप की है। मृतक युवक की पहचान लाखो पंचायत स्थित मंझलापुर निवासी विंदेश्वरी ठाकुर के पुत्र बीरबल कुमार के रूप में की गई है।

ऐसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि ग्रामीण चिकित्सा एवं दवा व्यवसाय से जुड़ा बीरबल कुमार अपने दोस्त के साथ स्विफ्ट कार से बलिया गया था। देर रात वहां से लौटने के दौरान मामू-भांजा चौक के समीप स्विफ्ट कार में सामने से किसी अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया। थोड़ी देर बाद घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची बलिया थाना की पुलिस ने दोनों को बलिया पीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने बीरबल को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल स्विफ्ट चालक को पटना रेफर कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें – क्लस्टर बस और प्राइवेट बस में टक्कर, 28 घायल

गांव में मातम
पुलिस द्वारा सूचना मिलने के बाद 3 अगस्त को परिजन एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण सदर अस्पताल पहुंचे। जहां कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिवार की एकमात्र कमाऊ सदस्य के असामयिक मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.