बिहार के किशनगंज में एनएच 27 से जा रहे मवेशी लदे एक कंटेनर को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 3 अगस्त को बस स्टैंड के समीप रूकवा दिया। 70 मवेशियों से लदे कंटेनर को रुकवा कर सदस्यों ने इसकी सूचना सदर थाना की पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही सदर थाना के अवर निरीक्षक शहनवाज खान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। थोड़ी देर बाद एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी भी मौके पर पहुंचे और पकड़े गये मवेशियों के बारे में आवश्यक जानकारी ली। मवेशी लदे कंटेनर को जब्त कर थाना लाया गया।
ये भी पढ़ें – महाराष्ट्र में महाभारत पर सुनवाई टली, अब चार अगस्त को आएगा सर्वोच्च फैसला
पुलिस ने दी जानकारी
एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि कंटेनर को फिलहाल थाने ले जाये जाने का निर्देश दिया गया है। मवेशियों को जाए जाने को लेकर सबंधित कागजातों की जांच की जा रही है। यह देखा जा रहा है कि पशुओं को ले जाने से संबंधित कागजात है या नहीं। पशुओं को कहां ले जाया जा रहा था, यह भी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी।