डोपिंग को लेकर केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किये गए विधेयक को राज्यसभा में ध्वनिमत से मंजूरी मिल गई। इस विधेयक को सहमति मिलने से भारत विश्व के उन विशिष्ट देशों में शामिल हो गया है, जिनके पास अपना एन्टी डोपिंग कानून है।
केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर के अनुसार भारत में वर्तमान समय में मात्र छह हजार परीक्षण हो पाता है। अब एन्टी डोपिंग विधेयक 2022 को संसद के दोनों सदनों की सहमित प्राप्त होने से देश में दस हजार डोपिंग टेस्ट हो पाएंगे। इस कानून के प्रभाव में आ जाने से भारत भी अमेरिका, चीन, जापान और फ्रांस की श्रेणी में आ गया है।
ये भी पढ़ें – पश्चिम बंगाल के मंत्री बने ‘बाबुल’, नौ नए मंत्रियों में ये हैं चेहरे
भारत को लाभ
एन्टी डोपिंग कानून के प्रभावित होने के बाद नेशनल एन्टी डोपिंग एजेंसी (एनएडीए), नेशनल डोप टेस्टिंग लेबोरेटरी (एनडीटीएल) समेत डोप टेस्टिंग प्रयोगालाओं के लिए एक ढांचा निश्चित हो जाएगा। इस कानून के अनुसार ही नेशनल बोर्ड ऑफ एन्टी डोपिंग इन स्पोर्ट्स का गठन होने से खेलों में एन्टी डोपिंग गतिविधियों को बल मिल सकेगा।
इससे एनएडीए को डोप टेस्टिंग की जांच और प्रतिबंध लागू करने का अधिकार मिलेगा। जबकि, भारत अंतरराष्ट्रीय खेल चैम्पियनशिप आयोजित करने का अधिकारी भी हो गया है।
Join Our WhatsApp Community