अमरावती जिले में केमिस्ट उमेश कोल्हे हत्याकांड मामले में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए ) ने बुधवार को दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों की पहचान मुरसीद अहमद रसीद तथा अब्दुल अरबाज सलीम के रूप में की गई है। एनआईए की टीम इन दोनों को अमरावती से मुंबई ला रही है और मुंबई की कोर्ट में दोनों को पेश किया जाएगा।
उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के बाद अमरावती में नुपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर 54 वर्षीय उमेश कोल्हे की 21 जून को हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अमरावती कोतवाली पुलिस ने मुदस्सिर अहमद (22) और शाहरुख पठान (25) को गिरफ्तार किया था। दोनों से पूछताछ के बाद पता चला कि हत्या में चार और लोग शामिल थे। शेष आरोपी अब्दुल तौफीक (24), शोएब खान (22), आतिब रशीद (22) और शमीम फिरोज अहमद को भी गिरफ्तार किया गया था।
यह भी पढ़ें – झील हादसा: रोते-बिलखते ऊना पहुंचे परिजन, चार बच्चे पहले खोए, एक था अब वो भी नहीं रहा
इसके बाद राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद नई सरकार ने मामले की जांच एनआईए को सौंप दी थी। एनआईए ने आज इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें मरसीद पर हत्या के लिए पैसे का प्रबंध करने का तथा अब्दुल अरबाज सलीम पर मामले के आरोपितों को छिपने में मदद करने का आरोप है। अब तक इस मामले में कुल 9 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। मामले की गहन छानबीन जारी है।
Join Our WhatsApp Community