रेल यात्री ध्यान दें! वीरांगना लक्ष्मीबाई-लखनऊ अनारक्षित ट्रेन का फिर से शुरू हुआ संचालन

यात्रियों की मांग पर 01823 वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-लखनऊ अनारक्षित स्पेशल ट्रेन गुरुवार, 4 अगस्त को तड़के सुबह 04 बजे से वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से रवाना हो गई है।

137

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की मांग पर 01823 वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-लखनऊ अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन गुरुवार, 4 अगस्त तड़के 04 बजे से शुरू कर दिया है। इससे दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। यह ट्रेन कोरोना काल से बन्द थी।

उत्तर रेलवे प्रशासन के अनुसार, यात्रियों की मांग पर 01823 वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-लखनऊ अनारक्षित स्पेशल ट्रेन गुरुवार तड़के सुबह 04 बजे से वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से रवाना हो गई है। यह ट्रेन अमौसी, मानक नगर होते हुए पूर्वाह्न 11:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

इसी तरह से वापसी में 01824 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई अनारक्षित स्पेशल ट्रेन लखनऊ से 4 अगस्त की शाम 04:25 बजे प्रस्थान कर वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर मध्य रात्रि 12:25 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन अप-डाउन दोनों दिशाओं में मुस्तारा,गढ़मऊ, पारीछा, चिरगांव, नंखास, मोंठ, एरच रोड, पारसुना, एट, भुआ, उरई, अता, उसरगांव, काल्पी, चौनराह, पुखरांया, मलासा, लालपुर, तिलौंची, पमन, रसूल, पुरगोगामऊ, बीनाउर, भीमासेन, गोविंदपुरी, कानपुर, सेंट्रल, कानपुर ब्रिज, मगरवारा, उन्नाव, सोनिक,अजगैन, कुसुम्भी, जैतीपुर, हरौनी, पिपरसण्ड, अमौसी और मानकनगर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन का संचालन अप-डाउन दोनों तरफ अब प्रतिदिन किया जाएगा। ट्रेन में एसएलआर के 02 कोच और जनरल क्लास के 08 कोच सहित 10 बोगियां लगाई गई हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.