इससिए गोरखपुर-वाराणसी इंटरसिटी सहित इन ट्रेनों को मिला आईएसओ प्रमाणपत्र!

गोरखपुर-वाराणसी इंटरसिटी सहित कई ट्रेनों को आईएसओ प्रमाणपत्र दिया गया है।

148

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल से अप-डाउन में चलने वाली 15103/15104 गोरखपुर-वाराणसी-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को मेंटेनेंस, सफाई, सुरक्षा, सुरक्षित परिचालन, पर्यावरण और यात्री सुविधा के क्षेत्र में आईएसओ प्रमाणपत्र (सर्टिफिकेट) मिला है।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनम्पर्क अधिकारी(सीपीआरओ) पंकज कुमार ने 4 अगस्त को बताया कि अप-डाउन में चलने वाली 12559/12560 वाराणसी-नई दिल्ली-वाराणसी शिवगंगा एक्सप्रेस, 15103/15104 गोरखपुर-वाराणसी-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली, पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली, स्वास्थ्य व सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली के लिए आईएसओ सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है।

इसी तरह से अप-डाउन में चलने वाली 12581/12582 वाराणसी-नई दिल्ली-वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, वाराणसी-पटना-वाराणसी जनशताब्दी एक्सप्रेस, 15127/15128 वाराणसी-नई दिल्ली-वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, 22535/22536 रामेश्वरम-वाराणसी-रामेश्वरम सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12537/12538 मुजफ्फरपुर-मोतीहारी-मुजफ्फरपुर बापूधाम एक्सप्रेस को आईएसओ से सर्टिफिकेट मिला है।

मुख्य जनम्पर्क अधिकारी(सीपीआरओ) पंकज कुमार ने बताया कि अप-डाउन में चलने वाली 01747/01748 भटनी-वाराणसी सिटी-भटनी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन, 05173/05174 वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन, इज्जतनगर मंडल से चलने वाली 15013/15014 जैसलमेर-काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस और 15035/15036 दिल्ली-काठगोदाम-दिल्ली उत्तरांचल सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस को भी आईएसओ से सर्टिफिकेट मिला है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.