अगर आप टैटू के दीवाने हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें, वर्ना बाद में पड़ेगा पछताना

टैटू बनवाने के बाद वाराणसी में 14 लोग बीमार पड़ गए। उन्हें बुखार आने लगा और उसे टाइफाइड तथा मलेरिया होने का पता चला।

171

अगर आप टैटू के दीवाने हैं और टैटू बनवाने का भी शौक रखते हैं तो यह खबर आपके लिए है। इस समय शरीर पर टैटू बनवाने का क्रेज युवाओं में देखने को मिल रहा है। लेकिन टैटू कलाकारों की लापरवाही से कुछ लोगों की जिंदगी बर्बाद हो गई है। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में टैटू बनवाने के लिए एक ही सुई का इस्तेमाल करने के कारण 14 लोग एचआईवी से संक्रमित हो गए हैं। यह जानकारी मिलने के बाद कोहराम मच गया है।

यह है मामला
टैटू बनवाने के बाद वाराणसी में 14 लोग अचानक बीमार पड़ गए। उन्हें बुखार आने लगा और उसे टाइफाइड तथा मलेरिया होने का पता चला। उपचार के बाद भी जब वे ठीक नहीं हुए तो उनका एचआईवी परीक्षण किया गया। उन सभी को एचआईवी संक्रमण का पता चला। पूछताछ के बाद यह घटना सामने आई।

एक ही सुई का किया इस्तेमाल
मिली जानकारी के अनुसार सभी मरीजों ने अपने शरीर पर हाल ही में टैटू बनवाया था। कहा जाता है कि टैटू बनाने वाले ने पैसे बचाने के लिए एक ही सुई का इस्तेमाल किया। उसके थोड़ से पैसे बचाने के चक्कर में 14 लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ने के बाद कोहराम मच गया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.