शिवसेना नेता सांसद संजय राउत फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं। इस स्थिति में उद्धव ठाकरे प्रधान संपादक हैं और संजय राउत शिवसेना के मुखपत्र सामना के कार्यकारी संपादक हैं। लेकिन अब जब राउत हिरासत में हैं तो राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि उनकी जगह कार्यकारी संपादक कौन है? इसी तरह मनसे महासचिव संदीप देशपांडे ने सवाल उठाया है कि क्या गिरफ्तार संजय राउत स्वतंत्रता सेनानी हैं।
7 अगस्त के शिवसेना के मुखपत्र सामना के पहले पन्ने पर रोखठोक( विशेष स्तंभ) पर संजय राउत का नाम लिखा है। इसमें मुंबई को लेकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बयान के बारे में लिखास गया है। राउत जहां ईडी की हिरासत में हैं, वहीं राजनीतिक गलियारों में इसे लेकर कई सवाल उठ रहे हैं कि उनके नाम पर रोकठोक स्तंभ कौन लिख रहा है।
मनसे ने ट्वीट कर पूछा सवाल
संदीप देशपांडे ने ट्वीट कर इस पर सवाल उठाया और संदेह जताया। उन्होंने लिखा,” आज के सामना में संजय राउत का स्तंभ रोखठोक प्रकाशित हुआ है। भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार राउत स्वतंत्रता सेनानी नहीं हैं कि उन्हें जेल से लिखने दिया जाना चाहिए या कोई और उनके नाम पर लिख रहा है?”