झारखंड के विधायकों के मामले में राज्य की खुफिया एजेंसी सीआईडी ने अशोक धानुका नाम के शख्स को नोटिस भेजा है। मालूम हो कि वे असम के उद्योगपति हैं। 8 अगस्त की सुबह 10 बजे उन्हें भवानीभवन बुलाया गया है। सीआईडी को शक है कि कारोबारी ने पैसे दिए थे। सीआईडी प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि उनके घर के सामने असम पुलिस द्वारा पहरा दिया जा रहा है।
कुछ दिन पहले हावड़ा के पंचला इलाके में एक काले रंग की कार से लाखों रुपये बरामद किया गया था। झारखंड के तीन कांग्रेस विधायक कार के अंदर थे। विधायक उस पैसे के स्रोत के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। उसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया, बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। राज्य सीआईडी घटना की जांच कर रही है।
दिल्ली पुलिस से नहीं मिला सहयोग
इसे लेकर राज्य के सीआईडी का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली भी गया था। लेकिन दिल्ली पुलिस की ओर से असहयोग की शिकायतें आई थीं। यहां तक कि सीआईडी प्रतिनिधिमंडल को भी कथित तौर पर प्रतिबंधित कर दिया गया था। इस महीने की शुरुआत में सीआईडी अधिकारियों ने राजधानी में महाराष्ट्र के एक नेता सिद्धार्थ मजूमदार के घर पर छापा मारा था। उस वक्त दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोका था। आरोप है कि वारंट होने के बावजूद उन्हें थाने में रखा गया। इस बार असम के एक कारोबारी अशोक धानुका को भी हाजिरी नोटिस भेजा गया है।