राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीमों ने टेरर फंडिंग मामले में 8 अगस्त को जम्मू और डोडा जिले में कई जगहों पर एक साथ छापा मारा। बठिंडी में रहने वाले सेवानिवृत्त डीएफओ हाफिज उल्ला के घर भी एनआईए की टीम जांच कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि हाफिज भी टेरर फंडिंग में शामिल है। फिलहाल सभी जगहों पर कार्रवाई जारी है।
एनआईए की विशेष टीमें 8 अगस्त सुबह जम्मू-कश्मीर पुलिस तथा सीआरपीएफ की मदद से जम्मू और डोडा जिले में कई स्थानों पर पहुंचीं। टीमों ने कई लोगों के घरों व कार्यालयों में छापा मारकर जांच शुरू कर दी है। इससे पहले भी एनआईए टेरर फंडिंग मामले में जम्मू व कश्मीर के कई जिलों में छापा मार चुकी है।
ये भी पढ़ें – राउत लॉक अप से ‘रोखठोक’ लिख रहे हैं या कोई और उनके नाम से लिख रहा है? मनसे का सवाल
इसी बीच डोडा व जम्मू में जहां-जहां भी एनआई की जांच चल रही है, जम्मू-कश्मीर पुलिस व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने इलाके की घेराबंदी कर रखी है।
Join Our WhatsApp Community