महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और अब शिंदे गुट के बड़े नेता अब्दुल सत्तार के एक बेटे और बेटी का नाम राज्य में चल रहे टीईटी( शिक्षक पात्रता) घोटाले में सामने आया है। पता चला है कि इस मामले के उजागर होने के बाद अब्दुल सत्तार के चारों बच्चों के टीईटी प्रमाणपत्र रद्द कर दिए गए हैं। हालांकि अब्दुल सत्तार का कहना है कि यह सब उन्हें बदनाम करने की साजिश है। सत्तार ने कहा कि अगर मेरे बच्चों की गलती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई करें, लेकिन अगर नहीं हैं तो सभी दोषियों को फांसी दें।
ईडी कर सकती है जांच
महाविकास आघाड़ी सरकार के कार्यकाल में म्हाडा, आरोग्य और टीईटी घोटाले उजागर हुए थे। अब इन घोटालों की जांच ईडी के पास जाने की संभावना है। पुणे पुलिस ने म्हाडा, आरोग्य और टीईटी परीक्षा से जुड़े घोटाले का पर्दाफाश किया था। इस मामले में पुणे पुलिस ने कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को भी गिरफ्तार किया है। ईडी ने जांच के लिए पुणे पुलिस से इस पूरे मामले के दस्तावेज बरामद कर लिए हैं। कुछ दिन पहले पुणे पुलिस ने ये सारे दस्तावेज ईडी को सौंप दिए हैं।