श्रीकृष्ण जन्माष्टमीः श्री कृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास भक्तों के लिए शुरू करेगा ये सेवा

126

मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए श्री कृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से कार सेवा करेगा। राम नगरी में 9 अगस्त को न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष देव मुरारी बापू ने इसकी घोषणा किया।

अयोध्या में श्री कृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास ने राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसला लिया गया। बैठक में उपस्थित संतों ने कहा कि श्री राम मंदिर मुक्ति के समय नारा अयोध्या मथुरा विश्वनाथ तीनों लेंगे, एक साथ दिया गया था। अब मथुरा और काशी का कब होगा, जनता हमसे पूछती है? आज हम लोगों ने संकल्प लिया है।

श्रद्धालुओं से की ये अपील
सनातन धर्म को मानने वाले हिंदू भाई बहनों से निवेदन है कि जन्माष्टमी के मौके पर अधिक से अधिक संख्या में मथुरा पहुंचें। जन्माष्टमी से कारसेवा शुरू की जाएगी। शाही ईदगाह को हम लोग ध्वस्त करेंगे। कृष्ण जन्मोत्सव से पहले कोर्ट फास्ट ट्रेक कोर्ट में सुनवाई कर अनुमति दे। नहीं तो आंदोलन करेंगे। राम मंदिर के लिए बलिदान किया हैं। काशी और मथुरा के लिए भी हम लोग तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी के मौके पर श्री कृष्ण का अभिषेक करेंगे। एक विदेशी आक्रांता के द्वारा कलंक रूप में खड़े शाही ईदगाह को ध्वस्त करेंगे। 23 प्रदेश के संत महामंडलेश्वर और 25 संगठनों से समर्थन लिया है। इससे हम लोगों को बल मिला है। श्री कृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह को हटाकर कृष्ण मंदिर बनाया जाए।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.