राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि सत्ता के केन्द्रीकरण से आम जनता में असंतोष फैलता है, इससे देश में श्रीलंका जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। हालांकि पवार ने यह भी कहा कि हमारे देश में अभी उस तरह की स्थिति नहीं है, फिर भी देश में शासन करने वालों को इस पर ध्यान देना जरुरी है।
शरद पवार ने श्रीलंका के राजपक्षे परिवार की ओर इशारा करते हुए कहा कि वहां एक ही परिवार के लोग कई महत्वपूर्ण पदों पर बैठे थे। इस कारण लोगों में असंतोष पैदा हुआ और स्थिति बिगड़ती गई। पवार इस बयान को देते समय शायद ये भूल गए कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में भी उनके ही परिवार के सदस्यों का वर्चस्व है।
राकांपा में पवार परिवार का कब्जा
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की बात करें तो इस पर पवार परिवार के चार सदस्यों का कब्जा है। शरद पवार, अजीत पवार और सप्रिया सुले के बाद परिवार की अगली पीढ़ी में रोहित पवार भी काफी सक्रिय हैं। इनमें शरद पवार जहां देश भर में राजनीति के चाणक्य के रूप में जाने जाते हैं, वहीं 81 वर्ष की उम्र में भी वे पार्टी प्रमुख हैं और प्रभावी नेता हैं। अजीत पवार वर्तमान में महाराष्ट्र के नेता प्रति पक्ष हैं, जबकि सुप्रिया सुले बारामती संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं। रोहित पवार कर्जत-जामखेड़ के विधायक हैं और पार्टी के सक्रिय युवा नेता हैं।
शिंदे को सलाह
शरद पवार पुणे में 10 अगस्त को पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना में बगावत कर अलग ग्रुप बनाया है। जब उन्होंने शिवसेना की भूमिका से अलग भूमिका बना ली है तो उन्हें अलग पार्टी बना लेनी चाहिए। उन्हें शिवसेना के चुनाव चिह्न धनुष-बाण पर दावा करते हुए अनायास विवाद नहीं करना चाहिए। धनुष बाण शिवसेना का प्रतीक है। किसी दल का चुनाव चिह्न हटाना उचित नहीं है। अगर शिंदे अलग स्टैंड लेना चाहते हैं तो अलग पार्टी बना सकते हैं। पवार ने कहा कि जब मैंने कांग्रेस छोड़ी तो दूसरी पार्टी बना ली, अलग चुनाव चिह्न लिया। पवार ने मुख्यमंत्री शिंदे को सलाह दी कि अगर ऐसा स्टैंड लिया गया तो लोग इसे स्वीकार नहीं करेंगे।
हर घर तिरंगा पर कही ये बात
पवार ने यह भी कहा कि हर घर में तिरंगा फहराने के लिए देश भर में अभियान चलाया जा रहा है। वे राष्ट्रीय समिति के सदस्य हैं। इस पर चर्चा हुई। यह कोई पार्टी इवेंट नहीं है। पवार ने यह भी स्पष्ट किया कि इसमें हम सब देश के साथ हैं।