स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ को रक्तदान से मनाने के लिए अनुपम आयोजन दादर स्थित स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक में किया गया है। रक्तदान, महादान है, जिससे जीवन बचाया जा सकता है। स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक, मुंबई अल्ट्रा और टाटा स्मरणार्थ रुग्णालय के संयुक्त सहयोग से शिबिर का आयोजन किया गया है।
कोरोना काल में जब रक्त की कमी से लोग जूझ रहे थे, उस समय भी स्वतंत्रता दिवस पर वीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक में रक्तदान शिबिर आयोजित किया गया था। जिसमें छह सौ पाकिट से अधिक रक्त संकलित हुआ था। वर्तमान रक्तदान शिबिर की जानकारी इस प्रकार है।
ये भी पढ़ें – ‘नेताजी’ की प्रपौत्री ने कहा, ‘वीर सावरकर हिंदू राष्ट्रवाद का प्रतीक और परम पूज्य’
मैराथॉन रक्तदान शिबिर – 15 मिनटों का दान, 3 को करें रक्तदान
⇒ 15 अगस्त, 2022
⇒ समय – सबेरे 8 बजे से रात 8 बजे तक
⇒ स्थान – स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक, छत्रपति शिवाजी महाराज पार्क, दादर, मुंबई
रक्तदाता पंजीकरण के लिए लिंक पर पंजीयन करें
मोबाइल क्रमांक पर पंजीयन- 7021998795, 9324051848, 9820000400, 9920142195
ऑनलाइन लिंक – https://youtoocanrun.com/races/mumbai-ultra-blood-donation-2022/