बीएसएफ ने गलती से भारतीय सीमा में दाखिल हुए दो पाकिस्तानी नागरिकों को पाक रेंजरों के हवाले कर दिया। यह नागरिक 10 अगस्त को दोपहर बाद भारतीय सीमा में दाखिल हुए थे। उन्हें 11 अगस्त को पाक रेंजरों को सौंप दिया गया।
बीएसएफ ने 10 अगस्त की शाम पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर से दो पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया था। दोनों भारतीय सीमा में घूम रहे थे। दोनों पाक नागरिकों की पहचान पाकिस्तान के जिला नारोवाल के अंतर्गत गांव भोला भाजवा के 26 साल के किसान मसीह और 18 साल के रबीज मसीह के तौर पर हुई। दोनों को बीओपी डीबीएन टाउन के अंतर्गत आती भारतीय सीमा में 10 मीटर अंदर से गिरफ्तार किया गया था।
बीएसफ ने बरामद की ये सामग्री
बीएसएफ ने दोनों के कब्जे से 500 रुपये, दो शिनाख्ती कार्ड, एक तंबाकू का पैकेट और दो पाकिस्तानी मोबाइल बरामद किए। पूछताछ के दौरान दोनों नागरिकों में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया। दोनों गलती से भारतीय सीमा में आ गए थे। बीएसएफ के अधिकारियों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी और पाकिस्तानी रेंजरों को सूचित किया। 11 अगस्त को बीएसएफ ने दोनों पाकिस्तानी नागरिकों को पाक रेंजरों के हवाले कर दिया।