मध्य रेल दिनांक 14.8.2022 से 6 महीने के लिए प्रायोगिक तौर पर नांदगांव में 2 ट्रेनों और लासलगांव में एक ट्रेन का हॉल्ट प्रदान करेगा।
मध्य रेल मुंबई मंडल से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 15017 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस 11.29 बजे नांदगांव पहुंचेगी और 11.30 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार 15018 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस 11.39 बजे नांदगांव पहुंचेगी और 11.40 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह 22177 सीएसएमटी-वाराणसी महानगरी एक्सप्रेस 05.04 बजे नांदगांव पहुंचेगी और 05.05 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह 22178 वाराणसी-सीएसएमटी महानगरी एक्सप्रेस 05.39 बजे नांदगांव पहुंचेगी और 05.40 बजे प्रस्थान करेगी।
ये भी पढ़ें – अमरनाथ यात्रा संपन्न, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने की ये कामना
ट्रेनों के नाम और संख्याएं
इसी तरह 11071 एलटीटी-बनारस कामायनी एक्सप्रेस 17.37 बजे लासलगांव पहुंचेगी और 17.38 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार 11072 बनारस-एलटीटी कामायनी एक्सप्रेस 17.59 बजे लासलगांव पहुंचेगी और 18.00 बजे प्रस्थान करेगी। उपरोक्त सभी ट्रेनों की यात्रा दिनांक 14.8.2022 से शुरू होगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों से इस सुविधा का लाभ उठाने का अनुरोध किया है।