महाराष्ट्र के विरार से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के पांच बच्चों को विषाक्त खाना खाने से दो बच्चों की मौत हो गई है, जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। इनका उपचार महानगरपालिका के अस्पताल में चल रहा है। यह घटना 13 अगस्त की है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह है घटना
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना विरार पूर्व टोकरे ग्राम पंचायत टोकरे पाड़ा में घटी है अशफाक खान और रजियाबानू खान अपने पांच बच्चों के साथ विरार पूर्व के टोकरे ग्राम पंचायत के भोयपाड़ा में रहते हैं। 12 अगस्त की रात करीब साढ़े नौ बजे सभी ने एक साथ खाना खाया और सोने चले गए। लेकिन बच्चों की तबीयत 13 अगस्त को तड़के अचानक बिगड़ गई। सुबह खान के 9 साल के बेटे आसिफ खान और 8 साल की बेटी फरीफ खान को उल्टी होने पर विरार के भटाने स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया
-इसके बाद 10 साल की बेटी फराना खान, 4 साल के बेटे आरिफ खान और 3 साल के बेटे साहिल खान को पेट दर्द और उल्टी होने पर तुलिंज के नगरपालिका अस्पताल में भर्ती कराया गया। आसिफ और फरीफ दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई।
Join Our WhatsApp Community