एयर इंडिया की सहायक कंपनी एलायंस एयर का एटीआर 42 विमान 15 अगस्त को कुल्लू मनाली हवाई अड्डे पर उतरेगा। पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने रविवार को हवाई अड्डे का दौरा किया ओर एयरपोर्ट अथॉरिटी से मिले।
इस अवसर पर महेश्वर सिंह ने कहा कि एटीआर 42 विमान के उतरने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है और 14 अगस्त का दिन हिमाचल के लिए खुशखबरी वाला दिन है।
भुंतर हवाई अड्डे के लिए एटीआर-42 उड़ानों की प्रक्रिया अप्रैल से चल रही थी। वर्तमान में दिल्ली से भुंतर के लिए एलायंस एयर का एकमात्र 72 सीटर जहाज आ रहा है। इसमें भले ही 72 सीटें हैं, लेकिन पहाड़ियों के बीच तथा ब्यास नदी के किनारे बने भुंतर हवाई अड्डे में दिल्ली से 50 से 55 और भुंतर से दिल्ली से मात्र 20 से 22 सवारियों को ही ले जा सकता है। इसमें भुंतर से दिल्ली का किराया 26,000 रुपये प्रति सीट है। यह दुबई से भी महंगा है। लेकिन अब एटीआर-42 के आने से करीब 20 से 25 फीसदी तक किराया सस्ता होने का अनुमान है।
पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने कहा कि इस विमान सेवा को न केवल कुल्लू मनाली हवाई अड्डे अपितु प्रदेश के अन्य दो हवाई अड्डों पर आरंभ करने के लिए अपने संसदीय कार्यकाल से प्रयासरत थे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्य मंत्री जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह ने उनके निवेदन को उन्होंने गंभीरता से लिया व उनके सहयोग व प्रयास से कुल्लू मनाली हवाई अड्डे हेतु एलायंस एयर द्वारा एटीआर- 42 विमान की सुविधा प्रारंभ कर दी है।
उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इस विमान सेवा के प्रारंभ होने से कुल्लू मनाली आने वाले पर्यटकों व आम जनमानस को सुविधा मिलेगी व किराए में भी कटौती होगी। एटीआर विमान कुल्लू मनाली हवाई अड्डे के छोटे रनवे पर संचालित करने में सक्षम होगा व छोटी क्षमता वाले एटीआर 42 विमान में कम परिचालन लागत और कम पे-लोड प्रतिबंध हैं, जिससे कुल्लू मनाली हवाई अड्डे पर एटीआर 42 सेवाएं अधिक लाभदायक हो जायेंगी जिसका सीधा लाभ यात्रियों को प्राप्त होगा।
वहीं भुंतर हवाई अड्डा के निदेशक नीरज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अब पुराने विमान की जगह एटीआर-42 की उड़ान शुरू होगी सोमवार से इसकी उड़ान शुरू होने से यात्रियों को इसका फायदा होगा इसकी सूचना उन्हें मिल गई है। छोटा जहाज होने के चलते इसमें अधिक यात्रियों को ले जाने की क्षमता है ऐसे में एटीआर-42 जिसकी क्षमता 48 सीटर है, के आने से किराए में भी कमी होगी।
Join Our WhatsApp Community