आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त करते हुए उत्तर प्रदेश एटीएस ने एक खतरनाक आंतकी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आतंकी का नाम हबीबुला इस्लाम उर्फ सैफुल्ला है।
उत्तर प्रदेश एटीएस ने कुख्यात आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को कानपुर से धर दबोचा है। पुलिस ने उसका नाम हबीबुला इस्लाम उर्फ सैफुल्ला बताया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून व व्यवस्था प्रशांत कुमार ने यह जानकारी दी है।
आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में एक अन्य महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त करते हुए #UPATS द्वारा आज दि0 14.8.22 को आतंकी संगठन जैश ए मुहम्मद से जुड़े हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला को कानपुर से गिरफ्तार किये जाने के सम्बन्ध में ADG L&O श्री प्रशान्त कुमार की बाईट
#UPPolice4Tiranga pic.twitter.com/JPzZGCUJRv
— UP POLICE (@Uppolice) August 14, 2022
गिरफ्तार आंतकी बिहार के मोतिहरी का रहने वाला है। एटीएस इसे अपनी बड़ी सफलता बता रही है। वह वर्चुअल आईडी बनाने में एक्सपर्ट है। उसने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आतंकियों को करीब 45 वर्चुअल आईडी बनाकर दिए हैं। वह कई ग्रुप के माध्यम से उनसे जुड़ा हुआ था।
स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को जैश-ए-मोहम्मद के कुख्यात आतंकी का पकड़ा जाना एटीएस की बड़ी सफलता है। फिलहाल एटीएस उसे कस्टडी में लेकर पूछताछ कर अधिक जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रही है। एटीएस का मानना है कि उससे मिली जानकारी के आधार पर और भी कई आतंकी गिरफ्तार किए जा सकते हैं।
बता दें कि इससे पहले 12 अगस्त को नदीम नामक आतंकी को एटीएस ने गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ के आधार पर सैफुल्ला को गिरफ्तार किया गया है। उसके संबंध कई अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन से होने को लेकर जानकारी प्राप्त की जा रही है।
Join Our WhatsApp Community