बेकाबू ट्रेलर ने रामदेवरा जा रहे नौ श्रद्धालुओं को रौंदा, पांच की मौत

पाली जिले मे सड़क हादसे में पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई। पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

118

पाली जिले के रोहट उपखंड क्षेत्र में 14 अगस्त देर रात मुकुनपुरा गांव के निकट एक ट्रेलर ने रामदेवरा पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को अपनी चपेट में ले लिया। इस सड़क हादसे में पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई। साथ ही पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

सीओ ग्रामीण मंगलेश चुंडावत ने बताया कि भीलवाड़ा जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के खेमणा गांव निवासी पप्पू पुत्र हीरालाल भील अपने साथियों के साथ भीलवाड़ा से पैदल रामदेवरा जा रहे थे। 14 अगस्त देर रात ये लोग रोहट थाना क्षेत्र के मुकनपुरा गांव की सरहद पार कर रहे थे, तभी पीछे से आ रहे ट्रेलर ने चपेट में ले लिया। हादसे में पप्पू पुत्र हीरालाल, गिरधारी पुत्र रोशनलाल, पवन पुत्र लादू जी की मौके पर ही मौत हो गई। पारस पुत्र कैलाश और सुशीला पुत्री रतन की जोधपुर में इलाज के दौरान मौत हुई। हादसे में नारायण पुत्र भूराराम, जगदीश पुत्र सुखाराम, बालूराम पुत्र मोतीराम व मुकेश पुत्र रतनलाल घायल हो गए। इनका उपचार जारी हैं।

ये भी पढ़ें – हेलो नहीं,वंदे मातरम से शुरू करें बातचीत, सांस्कृतिक मंत्री मुनगंटीवार की घोषणा

मामले की जांच जारी
चुंडावत ने बताया कि गंभीर रूप से घायल पांच लोगों का जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में उपचार जारी है। पांचों शवों को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। साथ ही घायलों के उपचार के लिए मथुरा दास माथुर अस्पताल के अधीक्षक को निर्देश दिए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.