पुणे रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए नए आधार कार्ड बनाने सहित अन्य अपडेट संबंधी काम के लिए रेलवे रिजर्वेशन कार्यालय में आधार सेवा केंद्र शुरू की गई है। मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती रेणू शर्मा ने लोगों, यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष रूप से बनाए गए आधार सेवा केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक बृजेश कुमार सिंह, प्रकाश उपाध्याय तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मिलिंद हिरवे, मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ रामदास भिसे सहित बड़ी संख्या में अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें – पता चला कौन था अंबानी को धमकी देनेवाला? पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
इसी के साथ पुणे रेलवे स्टेशन आधार केंद्र की सुविधा देने वाला मध्य रेल का पहला स्टेशन बन गया है, जहां नया आधार कार्ड बनाने, पता, फोन नंबर आदि पहचान संबंधी आवश्यक अपडेट किए जा सकते हैं। यह केंद्र रेलवे तथा आधार कार्ड जारी करने वाली सरकारी संस्था यू.आई .डी. ए .आई. के सहयोग से शुरू किया गया है जो प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 6 बजे तक सभी के लिए खुला रहेगा और आधार नामांकन, अपडेशन, इत्यादि कार्य यहां पर किए जाएंगे। रविवार को केंद्र का अवकाश रहेगा।
Join Our WhatsApp Community