आईएसआईएस संदिग्ध मोहसिन अहमद को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा। आज मोहसिन की एनआईए हिरासत खत्म हो रही है। 8 अगस्त को कोर्ट ने मोहसिन अहमद को 16 अगस्त तक एनआईए की हिरासत में भेजा था। एनआईए ने मोहसिन को 6 अगस्त को बाटला हाउस से गिरफ्तार किया था।
एनआईए के अनुसार मोहसिन के तार कई राज्यों से जुड़े हुए हैं। एनआईए के मुताबिक मोहसिन क्रिप्टो करंसी के जरिये सीरिया रकम भेजता था। उस पर आरोप है कि वह नौजवानों को आईएसआईएस ज्वाइन करने के लिए प्रेरित करता था। उस पर विदेशों से टेरर फंडिंग जुटाने का आरोप है।
बच्चों को पढ़ाता था आतंकवाद का पाठ, वीडियो दिखाकर करता था ब्रेन वॉश
मिली जानकारी के अनुसार वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के बहाने बुलाता था और उनके ब्रेन वॉश कर आतंकवाद की पाठ पढ़ाता था। इसके लिए वह उन्हें आईएस का वीडियो भी दिखाता था। बच्चों ने ये शिकायत अपने अभिभावकों से की है।