पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर जंक्शन के रेल यार्ड में इंजीनियरिंग का कार्य कर रहा है। इसके चलते लखनऊ होकर चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस और 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें 24 अगस्त को प्रभावित रहेंगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने 15 अगस्त को बताया कि गोरखपुर जंक्शन के रेल यार्ड में इंजीनियरिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते अप-डाउन में चलने वाली 05039/05040 नरकटियागंज-गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित ट्रेन 24 अगस्त को निरस्त कर दी गई है, जबकि 05376 गोंडा-गोरखपुर अनारक्षित ट्रेन गोरखपुर स्टेशन से 45 मिनट रि-शेड्यूल कर और 05153 सीवान-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन मार्ग में 100 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएंगी।
उन्होंने बताया कि लखनऊ होकर चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 24 अगस्त को मार्ग में 145 मिनट नियंत्रित कर और 02569 दरभंगा-अमृतसर क्लोन स्पेशल ट्रेन मार्ग में 70 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएंगी। इसी तरह से लखनऊ होकर चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस 24 अगस्त को मार्ग में 130 मिनट नियंत्रित कर और 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस मार्ग में 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएंगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।
Join Our WhatsApp Community