स्कूल में भारत माता बनी बच्ची से नमाज पढ़ाने का आरोप! पुलिस की जांच में हुआ ये खुलासा

लखनऊ के एक स्कूल में भारत माता का किरदार निभा रही बच्ची को घुटने पर बैठाकर नमाज अदा कराई गई।

146

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक स्कूल में ऐसे नाटक की प्रस्तुति हुई, जिसके एक अंश में भारत माता का रोल कर रही बच्ची का मुकुट उतारकर उसे नमाज पढ़ते दिखाया गया। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रहा है, जिसे लेकर बवाल खड़ा हो गया।

यह वीडियो क्लिप कथित तौर पर शिशु भारतीय विद्यालय मालवीय नगर थाना बाजारखाला क्षेत्र की बताई जा रही है, जिसके एक अंश में बच्चे भारत माता का ताज उतारकर नमाज अदा करते नजर आए। विवादित वीडियो की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया।

ये भी पढ़ें – रेल यात्री ध्यान दें! लखनऊ होकर चलने वाली बाघ एक्सप्रेस सहित ये ट्रेनें 24 अगस्त को प्रभावित

पुलिस उठा रही सख्त कदम 
स्कूल प्रबंधन से बात कर जांच की गई तो सामने आया कि स्कूल के बच्चों द्वारा एक नाटक का मंचन किया गया था, जिसके जरिए धर्म के नाम पर झगड़ा-फसाद न करने और सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया गया था। लेकिन किसी ने नाटक में से खाली नमाज का हिस्सा लेकर वायरल किया, जबकि वीडियो में इस सीन से पहले पूजा और बाद में अरदास, प्रेयर आदि मंचन भी किया गया था। ऐसे में गलत संदेश न जाए, इसके पुलिस सख्त कदम उठा रही है। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के मुताबिक, आधे-अधूरे हिस्से का वीडियो वायरल करने वाले पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.