बिहार के डीएम हत्याकांड में जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे बाहुबली नेता आनंद मोहन के न्यायालय में पेशी के बाद अपने आवास जाने और अपने समर्थकों से मिलने का एक वीडियो वायरल होने के बाद सहरसा जेल के दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।
यह है पूरा मामला
17 अगस्त की देर रात सहायक जेल महानिरीक्षक (मु) कारा एवं सुधार सेवाएं ने बताया कि मंडल कारा में निरुद्ध कैदी आनंद मोहन को 11 अगस्त को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम की कोर्ट में लाया गया था। बताया गया कि इस बीच आनंद मोहन अपने आवास पर भी गया था। आवास पर कार्यकर्ताओं से भेंट करते आनंद एक वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद इस घटना की जांच जिलाधिकारी ने वरीय उपसमाहर्ता से कराई। इस जांच रिपोर्ट के आधार पर कोत संतरी हरिनंदन कुमार और मुख्य उच्च कक्षपाल दानी प्रसाद यादव को निलंबित कर दिया गया है। मामले में कुछ पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो सकती है।