उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) सुधीर सिंह ने बताया कि बहुत लंबे समय से प्रत्येक वर्ष चंदौसी में लग रहे प्राचीन व सुप्रसिद्ध गणेश चौथ मेले के लिए रेलवे ने विशेष तैयारी की है। मेले के दौरान जुटने वाली यात्रियों की सुविधा के लिए पैसेंजर ट्रेनों में अतिरिक्त जनरल कोच लगेंगे। ऋषिकेश व अलीगढ़ आने-जाने वाली चंदौसी रूट की आठ जोड़ी ट्रेनों में एक से तीन कोच लगाने की हरी झंडी दी गई है।
सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि गणेश चतुर्थी पर चंदौसी में होने वाले प्रसिद्ध मेले के लिए रेलवे, रूट की आठ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाएगा। 29 अगस्त से ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगने लगेंगे। हरिद्वार-ऋषिकेश में तीन, बरेली-अलीगढ़ में दो और नजीबाबाद-मुरादाबाद में एक कोच लगाने की तैयारी की गई है। इस मेले के मद्देनजर आठ जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की मंजूरी मिली है।
ये भी पढ़ें – गोटबाया के करीबी का दावा, इस तिथि को श्रीलंका लौटेंगे पूर्व राष्ट्रपति
सीनियर डीसीएम ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04361-04362 हरिद्वार-ऋषिकेश 3 अतिरिक्त कोच 29 अगस्त से 17 सितंबर तक, रेलगाड़ी संख्या 04363 में 3 अतिरिक्त कोच 29 अगस्त से 17 सितंबर तक, रेलगाड़ी संख्या 04364 में 3 अतिरिक्त कोच 30 अगस्त से 18 सितंबर, रेलगाड़ी संख्या 04360 में 3 अतिरिक्त कोच 29 अगस्त से 17 सितंबर तक, रेलगाड़ी संख्या 04359 में 3 अतिरिक्त कोच 30 अगस्त से 18 सितंबर, रेलगाड़ी संख्या 04376-04377 बरेली-अलीगढ़ में 2 अतिरिक्त कोच 29 अगस्त से 17 सितंबर तक, रेलगाड़ी संख्या 04377-04378 बरेली-अलीगढ़ में 2 अतिरिक्त कोच 29 अगस्त से 17 सितंबर, रेलगाड़ी संख्या 04333 गजरौला-नजीबाबाद में 1 अतिरिक्त कोच 30 अगस्त से 18 सितंबर तक, रेलगाड़ी संख्या 04334 गजरौला-नजीबाबाद में 1 अतिरिक्त कोच 29 अगस्त से 17 सितंबर, रेलगाड़ी संख्या 04393 गजरौला-अलीगढ़ में 1 अतिरिक्त कोच 30 अगस्त से 18 सितंबर तक, रेलगाड़ी संख्या 04394 गजरौला-अलीगढ़ में 1 अतिरिक्त कोच 29 अगस्त से 17 सितंबर, रेलगाड़ी संख्या 04357-04258 मुरादाबाद- नजीबाबाद में 1 अतिरिक्त कोच 29 अगस्त से 17 सितंबर तक लगेगा।
Join Our WhatsApp Community