रेलवे ने ट्रेन संख्या 22893/94 साईनगर शिर्डी-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त वातानुकूलित-3 टियर कोच लगाने का निर्णय लिया है। यह कोच साईंनगर शिर्डी से दिनांक 20.08.2022 से तथा हावड़ा से 18.08.2022 से प्रभावी है। इसके अलावा इस ट्रेन में एक पेंट्री कार भी जोड़ी जाएगी जो साईंनगर शिर्डी से दिनांक 3.9.2022 से और हावड़ा से 1.9.2022 से प्रभावी है।
इन ट्रेनों में एक वातानुकूलित -2 टियर, छह वातानुकूलित-3 टियर, 6 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी की संशोधित संरचना की गई है। जिसमें एक गार्ड ब्रेक वैन, एक जेनरेटर वैन दिनांक 18.8.2022 से और एक पेंट्री कार (दिनांक 1.9.2022 से) प्रभावी होगा। इसी प्रकार ट्रेन 22139/22140 पुणे-अजनी-पुणे हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 20.8.2022 से दिनांक 4.9.2022 तक और ट्रेन नंबर 22141/22142 पुणे-नागपुर-पुणे हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 18.8.2022 से 2.9.2022 तक की संशोधित संरचना के तहत 15 वातानुकूलित-3 टियर, तीन शयनयान श्रेणी और दो जेनरेटर वैन जोड़ने का निर्णय लिया गया है।
Join Our WhatsApp Community