मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मथुरा श्री बांके बिहारी मंदिर में घटना के जांच के सम्बंध में समिति गठित कर दी गयी है। घटना किन परिस्थितियों में हुई व भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, मंदिर परिसर में व्यवस्था सुधार को लेकर जांच समिति गठित की गई है।
पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया गया है। मंडलायुक्त अलीगढ़ गौरव दयाल समिति के सदस्य होंगे। पूरे घटनाक्रम की जांच 15 दिन में पूरी करके रिपोर्ट शासन को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में 21 अगस्त को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने आदेश जारी किया है।
यह है घटना
बता दें कि बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान देर रात भारी भीड़ के कारण अव्यवस्था फैल गई थी। इस दौरान दम घुटने की वजह से एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई थी। इसके साथ ही कई लोगों की स्थिति खराब हो गई थी। पुलिस ने ऐसे लोगों को मुश्किल से बाहर निकाला था। मृतकों के नाम निर्मला देवी और राम प्रसाद विश्वकर्मा है।