जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को एक बार फिर उनके अपने ही घर में नजरबंद कर दिया गया है। यह नजरबंदी प्रशासन ने महबूबा मुफ्ती की सुरक्षा को देखते हुए की है।
महबूबा ने 21 अगस्त को ट्वीट करते हुए कहा कि कि भारत सरकार कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा को गले से लगाना चाहती है क्योंकि इनकी कठोर नीतियों के कारण उन लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण लक्षित हत्या हुई हैं, जिन्होंने भागने का विकल्प नहीं चुना। मुझे एक बार फिर नजरबंद कर दिया गया है।
महबूबा का आरोप
महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट में आगे कहा कि सुनील कुमार के परिवार से चोटीगाम में मिलने के मेरे प्रयासों को प्रशासन ने नाकाम कर दिया है। दूसरी ओर प्रशासन का दावा कि महबूबा की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें उनके घर के भीतर ही रखा गया है।