छत्तीगढ़ के राजनांदगांव जिला के डोंगरगढ़ में देर रात करीब दो बजे शिवनाथ एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिवनाथ एक्सप्रेस छत्तीसगढ़ के कोरबा से नागपुर के इतवारी जा रही थी, इस दौरान देर रात करीब दो बजे डोंगरगढ़ यार्ड के पास अचानक ट्रेन की एक बोगी लाइन नंबर 4 पर पटरी से उतर गई। घटना में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ है। बोगी को ट्रेन से अलग कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया है। पटरी की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें – कोरोना से अनाथ हुए विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर, महाराष्ट्र सरकार ने लिया यह निर्णय
कोई जनहानि नहीं
घटना की जानकारी मिलते ही नागपुर रेल मंडल के प्रबंधक मनिंदर उप्पल घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने बताया है कि ट्रेन के इंजन से लगी एसएलआर बोगी पटरी से उतरी है। इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। दुर्घटना के कारण का पता नहीं चला है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।