रेल यात्री ध्यान दें! रामदेवरा में वार्षिक मेले के लिए चलेंगी 10 स्पेशल ट्रेनें

यह रेलसेवा मार्ग में कोलायत व फलौदी स्टेशनों पर ठहराव करेंगीं।

165

रेलवे द्वारा रामदेवरा में आयोजित वार्षिक मेले में होने वाले अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए जोधपुर-पोकरण, जोधपुर-रामदेवरा (दो जोड़ी), जोधपुर-मारवाड़ एवं लालगढ़-रामदेवरा के मध्य स्पेशल रेलसेवाएं संचालित की जाएगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04803 जोधपुर-पोकरण मेला स्पेशल 25 अगस्त से 9 सितम्बर तक जोधपुर से 2.55 बजे रवाना होकर 7.35 बजे पोकरण पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04804 पोकरण-जोधपुर मेला स्पेशल 25 अगस्त से 9 सितम्बर तक पोकरण से 8.25 बजे रवाना होकर दो बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राई का बाग, महामंदिर, मंडोर, मारवाड़ मथानिया, तिवरी, ओसियां, मारवाड लोहावट, फलौदी व रामदेवरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।गाडी संख्या 04807 जोधपुर-रामदेवरा मेला स्पेशल 25 अगस्त से 9 सितम्बर तक जोधपुर से 1.30 बजे रवाना होकर 5.05 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04808 रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल 25 अगस्त से 9 सितम्बर तक रामदेवरा से 5.55 बजे रवाना होकर 9.35 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राई का बाग महामंदिर, मंडोर, मारवाड़ मथानिया, तिवरी, ओसियां, मारवाड लोहावट व फलौदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इसी तरह गाडी संख्या 04809 जोधपुर-रामदेवरा मेला स्पेशल 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक जोधपुर से 7.50 बजे रवाना होकर 11.45 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। गाडी संख्या 04810 रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल 25 अगस्त से 9 सितम्बर तक रामदेवरा से 12.25 बजे रवाना होकर 4.30 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राई का बाग, महामंदिर, मंडोर, मारवाड़ मथानिया, तिवरी, ओसियां, मारवाड लोहावट व फलौदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। गाडी संख्या 04811 जोधपुर-मारवाड मेला स्पेशल 25 अगस्त से 9 सितम्बर तक जोधपुऱ से 9.50 बजे रवाना होकर 11.45 बजे मारवाड पहुंचेगी। गाडी संख्या 04812 मारवाड-जोधपुर मेला स्पेशल 26 अगस्त से 10 सितम्बर तक मारवाड़ से 12.15 बजे रवाना होकर 2.10 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में भगत की कोठी, लूणी व पाली मारवाड़ स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

यह भी पढ़ें – शिकंजा कसता देख अतीक अहमद के बेटे उमर ने किया आत्मसमपर्ण! जानिये, कितने का था इनाम

इसी प्रकार गाडी संख्या 04711 लालगढ-रामदेवरा मेला स्पेशल 28 अगस्त से 9 सितम्बर तक लालगढ़़ से 7.10 बजे रवाना होकर 10.15 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। जबकि, गाडी संख्या 04712 रामदेवरा-लालगढ़ मेला स्पेशल 28 अगस्त से 9 सितम्बर तक रामदेवरा से 10.45 बजे रवाना होकर दो बजे लालगढ़ पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में कोलायत व फलौदी स्टेशनों पर ठहराव करेंगीं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.