एसएसआर केसःअहम सुराग दिल्ली दरबार में, हो सकता है बड़ा खुलासा

183

मुंबई। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच अब अंतिम चरण में है और पूरे देश की निगाहें सीबीआई पर लगी हुई हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई के अधिकारी मुंबई आए थे। अब वे सारे सबूत , गवाहों के बयान, घटना की पुनरावृत्ति के विडियो, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक रिपोर्ट को लेकर दिल्ली जा चुके हैं।सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार ,सुशांत केस की सारी कड़ी को दिल्ली मे बैठकर जोड़ा जायेगा। खासीबीआई को फिलहाल एम्स की रिपोर्ट का इंतजार है। इस केस में अगले हफ्ते बड़ा खुलासा हो सकता है।
एम्स के मेडिकल अधिकारियों के साथ होगी बैठक
सूत्रों के अनुसार सीबीआई की एम्स के मैडिकल अधिकारियों के साथ 20 सितंबर को बैठक होगी, जिसमे सुशांत के पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट पर गहन चर्चा की जाएगी। सीबीआई ने पहले दिन से ही कहा है कि वह जब तक सारे सबूत इकट्ठा नहीं कर लेती तब तक किसी भी संदिग्ध को गिरफ्तार नहीं करेगी। इसी बात को ध्यान मे रखते हुए एजेंसी के अधिकारी सुशांत केस मे फूं- फूंक कर कदम रक रहे हैं। इस केस मे मुख्य आरोपी रिया चकृवर्ती से सीबीआई ने मुंबई में 4 दिन लगातार पुछताछ कर चुकी है। लेकिन उसने रिया को कस्टडी में लेकर पूछताछ नही की। हालांकि ड्रग्स कनेक्शन में एनसीबी ने कई लोगों के साथ रिया को भी गिरफ्तार किया है और उसे कोर्ट के आदेश पर मुंबई के भायखला जेल में रखा गया है।
ऐसे इकट्ठा किए सबूत
सीबीआई ने मुंबई पहुंचने के बाद पहले दिन से ही इस केस का बारीकी से अध्ययन शुरु कर दिया था। उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि इस केस के सारे सबूत मुंबई पुलिस ले जा चुकी थी और बांद्रा स्थित सुशांत के फ्लैट में कोई ठोस सबूत नहीं था। कथित रुप से घटनास्थल की साफ-सफाई भी की जा चुकी थी ,ताकि सीबीआई के हाथ कुछ न लगे । इस हालत में सीबीआई अधिकारियों ने सबसे पहले सुशांत के घर में घटना की पुनरावृति( रिक्रिएशन) की और पूरे परिसर की वेडियो शूटिंग की, ताकि लोकेशन का भी अध्ययन किया जा सके। उसके बाद मुंबई पुलिस से गवाहों के बयान की कॉपी के अलावा सारे सबूत अपने हाथ मे ले लिए। फिर इस घटना से संबंधित सभी लोगों से पूछताछ की। उनमें घर के नौकर , सुशांत की बहन ,चाभी वाला,अम्बुलेन्स ड्राइवर आदि लोग शामिल हैं। सीबीआई मे इस मामले मे सुशांत की लिव इन पार्टनर रिया चक्रवर्ती, उसके भाई शौविक, दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और दिपेश सावंत से पहले तो अलग-अलग और फिर आमने-सामने बैठा कर पूछताछ की। उसके बाद सभी गवाहों के बयान और सबूत लेकर फिलहाल उसके अधिकारी दिल्ली रवाना हो गए हैं।
 अगले हफ्ते तक तक अहम खुुालासा
सीबीआई सूत्रों के अनुसार इस केस में अगले हफ्ते अहम खुलासा हो सकता हैं। 20 सितंबर को सीबीआई, एम्स के मेडिकल ऑफिसर्स के साथ बैठक करने के बाद किसी ठोस नतीजे पर पहुंच सकती है। मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक मे पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक रिपोर्ट की कड़ी को जोड़ने के अलावा गवाहों के बयान भी मिलाए जायेंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.