गुवाहाटी के खेत्री पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर अवैध रूप से 21 मवेशियों को लेकर जा रहे एक ट्रक को जब्त किया है।
पुलिस ने बताया कि 24 अगस्त की सुबह चलाए गए अभियान के दौरान अवैध रूप से 21 पशुओं को लेकर जा रहे एक टाटा डीआई (एएस-01ईसी-6007) को जब्त किया गया है।
ये भी पढ़ें – पाकिस्तानः हिन्दुओं पर जुर्म ढाने में सरकार भी शामिल, मानवाधिकार ने दिखाया आईना
स्विफ्ट कार भी जब्त
जब्त किए गए वाहन में अवैध तरीके से नगांव जिला से मेघालय के बर्नीहाट तक सभी मवेशियों को भेजा जा रहा था। अभियान के दौरान पुलिस ने तस्करों के पास से एक स्विफ्ट कार (एएस-01एफए- 6054) को भी जब्त किया है।
पांच तस्कर गिरफ्तार
इस मामले में पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। तस्करों की पहचान खैयरुल इस्लाम (27), सरिफुल इस्लाम (38), अबू कासेम (35), निपन बोरा (चालक 24), और जिकिर हुसैन (22) के रूप में की गयी है। तस्करों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।