चीनी कारखाना क्षेत्र का बड़ा नाम अभिजीत पाटील की चीनी मिलों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। छापेमारी 25 अगस्त की सुबह साढ़े छह बजे से जारी है। अभिजीत पाटील से जुड़ी चार चीनी मिलों की जांच की जा रही है। पंढरपुर के मूल निवासी अभिजीत पाटील ने एक के बाद एक चार चीनी मिलें खरीदी हैं। 25 अगस्त को आयकर विभाग की एक टीम ने यहां पहुंचकर छापेमारी शुरू कर दी।
पंढरपुर के बड़े व्यवसायी
अभिजीत पाटील पंढरपुर के एक बड़े व्यवसायी हैं। उनके चीनी कारखाने में आयकर विभाग द्वारा छापेमारी शुरू करने की खबर ने हर तरफ सनसनी फैला दी है। इस उद्यमी ने चंद सालों में ही राज्य में चार निजी फैक्ट्रियां खरीद ली हैं। कम ही समय में चीनी उद्योग में पाटील की सफलता पर चर्चा जारी थी। उन्होंने सोलापुर जिले में 20 साल से बंद पड़ी एक फैक्ट्री को चलाने के लिए ले लिया और पिछले साल उसे सफलतापूर्वक चलाया।