यूपी सरकार अब मुख्तार अंसारी को ले आने की तैयारी में है। वो वर्तमान में रोपड़ जेल में बंद है। मुख्तार वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के लिए भी यूपी कोर्ट की सुनवाईयों में नहीं आ रहा था। जिसके कारण सरकार ने मुख्तार को यूपी लाने की मांग की थी लेकिन पंजाब सरकार ने इजाजत नहीं दी थी। लेकिन अब सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से यह रोड़ा हट गटा है। जबकि इस निर्णय से मुख्तार और उसका परिवार बाहुबलि से बाहुबिल्ली बने नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें – ये है कोविड-19 टीकाकरण की तारीख…
सुप्रीम कोर्ट के आदेश से गाजीपुर पुलिस को राहत मिली है। वो कोर्ट का आदेश लेकर पंजाब के लिए निकल पड़ी है। ये मुख्तार अंसारी पर शिकंजा कसने की यूपी सरकार की नई कोशिश है। इसके पहले नवंबर में मुख्तार की पत्नी के नाम बने होटल को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है।
ये भी पढ़ें – अभिनेत्री की पूर्व मेनेजर तो ‘सुट्टा’ फाइनेंसर निकली!
मुख्तार अंसारी को यूपी लाए जाने को लेकर उसका परिवार डरा हुआ है। उसका कहना है कि राज्य के जेल में मुख्तार की जान को खतरा हो सकता है। मुख्तार के पंटर मुन्ना बजरंगी की जेल में ही हत्य हो गई थी।
Join Our WhatsApp Community