उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 28 अगस्त को डिब्रूगढ़ से जम्मूतवी के लिए एकतरफा स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 05911 का संचालन किया जाएगा। यह स्पेशल रेलगाड़ी 28 अगस्त को समय 18 बजे (शाम 6 बजे) डिब्रूगढ़ से चलकर 30 अगस्त को मुरादाबाद रेल मंडल के हरदोई, बरेली, मुरादाबाद तथा रुड़की रेलवे स्टेशन होती हुई जम्मूतवी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। रेलगाड़ी संख्या 05911 का मंडल के उपरोक्त चारों स्टेशनों पर 2.2 मिनट का ठहराव रहेगा।
ये भी पढ़ें – लखनऊ होकर चलने वाली दो ट्रेनें बभनान स्टेशन पर रुकेंगी
ये है टाइम टेबल
सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि रेल गाड़ी संख्या (05911) 28 अगस्त को डिब्रूगढ़ से शाम को 6 बजे चलकर अगले दिन 29 अगस्त को न्यूजलपाईगुड़ी, किशनगंज, बरौनी, छपरा, गोरखपुर, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, हरदोई, बरेली, मुरादाबाद होते हुए 30 अगस्त को रूड़की, सहारनपुर, अंबाला, लुधियाना, जालंधर, पठानकोठ होते हुए उसी दिन रात्रि में 9 बजकर 10 मिनट पर जम्मूतवी पहुंचेगी।