महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार भारतीय जनता पार्टी पर शिकंजा कसने का कोई भी मौका नहीं गंवाना चाहती। युति सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई कई योजनाओं को रद्द या बंद कर देने के बाद अब उसने एक और बड़ा कदम उठाया है। उसने शिवसेना के साथ ही राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार पर हमेशा हमलावर रहनेवाले विधान सभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा में कटौती कर दी है। उनकी बुलेट प्रूफ गाड़ी हटा ली गई है। सरकार के इस कदम से महाराष्ट्र से दिल्ली तक सियासत गरमा गई हैं।
बुलेट प्रूफ गाड़ी हटाई
देवेंद्र फडणवीस बीजेपी के नेता हैं और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं। इसके साथ ही राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता भी हैं। इस वजह से उनके दुश्मनों की कमी नहीं है। उनपर कभी भी हमला किया जा सकता है। इस हालत में उनकी सुरक्षा में कमी करना कितना उचित है, इस बारे में चर्चा तेज हो गई है। हालांकि समझा जा रहा है कि फडणवीस को केंद्र से सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है।
ये भी पढ़ें – भंडारा दुर्घटना : मदद पहुंच जाती तो…
फडणवीस की जान को खतरा
बता दें कि मुंबई पुलिस के खुफिया विभाग ने भी अपनी रिपोर्ट में फडणवीस की जान को खतरा बताया है। बताया जाता है पूर्व महाराष्ट्र पुलिस महानिदेशक सुबोध जायस्वाल ने भी उनकी सुरक्षा में कटौती करने का विरोध किया था। लेकिन उनकी पोस्टिंग होते ही उद्धव सरकार ने यह निर्णल ले लिया।
ये भी पढ़ें – कोरोना लौटा लाया लोकाचार!
राज ठाकरे की सुरक्षा में भी कटौती
देवेंद्र फडणवीस के साथ ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे की भी सुरक्षा में कटौती कम कर दी गई है। इनके आलावा राज्य के विधान परिषद में विरेधी पक्ष नेता प्रवीण दरेकर, बीजेपी विधायक प्रसाद लाड की भी सुरक्षा में कटौती कर दी गई है। राज ठाकरे को जेड दर्जे की सुरक्षा दी गई थी, उसकी जगह उन्हें वाई प्लस सुरक्षा दी गई है।
इनकी सुरक्षा बढ़ाई गई
एक तरफ कुछ महत्वपूर्ण नेताओं की सुरक्षा कम दी गई है तो दूसरी ओर कुछ वीआईपी के सुरक्षा में बढ़ोतरी भी की गई है। बीजेपी के राज्य सभा सांसद नारायण राणे के कट्टर विरोधी विधायक वैभव नाईक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। युवा सेना नेता वरुण सरदेसाई और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा अजित पवार को पहले जैसी सुरक्षा दी गई है। जबकि कोल्हापुर के पूर्व विधायक राजेश क्षीरसागर, ओबीसे नेता प्रकाश शेंडगे, विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरी क्षिरवल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है
इनकी सुरक्षा में भी बढ़ोतरी
विशेष सरकारी वकील उज्ज्वल निकम को भी जेड सुरक्षा दी गई है, जबकि अभिनेता और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा को वाय प्लस सुरक्षा दी गई है। कांग्रेस नेता और मंत्री विजय वड़ेट्टीवार, सुनील केदार, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता रामराजे निंबालकर, दिलीप वलसे पाटील, शिवसेना नेता अब्दुल सतार, संदीपान भूमरे की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है।