मुंबई के परेल में पेट्रोल पंप के पास आग लग गई है। महानगर गैस की पाइपलाइन में रिसाव होने से यह आग लगी है। आग बुझाने की कोशिश दमकल विभाग के कर्मचारी कर रहे हैं लेकिन आग की लपटें काफी तेज हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। इनके साथ ही ट्रैफिक पुलिस भी सड़क यातायात को संभालने में जुटी है।
पेट्रोल पंप के पास लगी यह आग काफी खतरनाक साबित हो सकती है। क्योंकि अगर आग पंप तक फैल गई तो उस पर काबू पाना काफी मुश्किल हो जाएगा। इस बात को समझते हुए दमकल विभाग के कर्मचारी युद्ध स्तर पर आग बुझाने की कोशिस कर रहे हैं। बड़ी संख्या में पुलिस भी मौके पर मौजूद है।
महानगर गैस की पाइप लाइन में गैस रिसाव के कारण आग लगी है। हैरान करने वाली बात यह है कि महानगर गैस के कोई भी अधिकारी घटनास्थल पर उपस्थित नहीं हैं। घटनास्थल के पास ही पेट्रोल पंप के साथ ही कई अस्पताल मौजूद हैं। इसके साथ ही इस क्षेत्र से ट्रैफिक का भी काफी आवाजाही रहती है। इस कारण आग पर जल्द से जल्द काबू पाना जरूरी है।
Join Our WhatsApp Community