पूर्वोत्तर रेलवे ने सोमवार से 12535/12536 लखनऊ-रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस और 12593/12594 लखनऊ-भोपाल-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस सहित अप-डाउन में चलने वाली कई ट्रेनों की एसी बोगियों में बेडरोल (चादर-तकिया-टॉवल और कम्बल) की सुविधा बहाल कर दी है। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिली है।
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की सुविधा के 22537/22538 कुशीनगर एक्सप्रेस, 15018/15017 काशी एक्सप्रेस, 15065/15066 पनवेल एक्सप्रेस, 15027/15028 मौर्य एक्सप्रेस की वातानुकूलित बोगियों में बेडरोल देना शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा ”शेड्यूल रन डेट” से 15005/15006 देहरादून एक्सप्रेस और लखनऊ जंक्शन स्टेशन से चलने वाली 12535/12536 लखनऊ जंक्शन-रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस और 12593/12594 लखनऊ जंक्शन-भोपाल-लखनऊ जंक्शन गरीब रथ एक्सप्रेस में भी बेडरोल की सुविधा बहाल कर दी गई है। इससे यात्रियों को राहत मिली है।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि लखनऊ से चलने और गुजरने वाली कई ट्रेनों की वातानुकूलित बोगियों में बेडरोल की सुविधा बहाल कर दी गई है। इससे यात्रियों को इन ट्रेनों में अब अलग से बेडरोल नहीं ले जाने पड़ेंगे।
Join Our WhatsApp Community