ईडी ने रांची पुलिस से प्रेम प्रकाश के घर से बरामद एके-47 में मामले में प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है। ईडी सूत्रों ने 29 अगस्त को बताया कि पुलिस आपराधिक जांच के लिए शिकायत दर्ज नहीं करती है, तो ईडी इसके लिए अदालत में गुहार लगायेगी। ईडी पहले ही दोनों हथियार रांची पुलिस की हिरासत में जमा करा चुकी है। वहीं दूसरी ओर अपने आधिकारिक हथियारों को गलत तरीके से रखने के लिए निलंबित किये गए कांस्टेबल मुकेश कुमार और श्यामल होरो ने ईडी को बताया कि उन्हें बलि का बकरा बनाया गया है, और वे अपने वरिष्ठ के आदेशों का पालन कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि इन पुलिस वालों ने ईडी को बताया है कि वह निर्देश के अनुसार प्रेम प्रकाश के बॉडीगार्ड के तौर पर काम कर रहे थे।
यह भी पढ़ें- सीमा में प्रवेश करने वाले चीनी ड्रोन को लेकर ताइवान ने दी ये चेतावनी
उल्लेखनीय है कि बीते 24 अगस्त को प्रेम प्रकाश के हरमू रोड स्थित आवास से दो एके 47 और 60 गोलियां बरामद की गयी थी। मामले में रांची पुलिस ने दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था।
Join Our WhatsApp Community